जीवन में कुछ करना हमको ,
आगे-आगे बढ़ना हमको ।।
लक्ष्य पर बांधे है निगाहे ,
निरंतर आगे चलना हमको ।
मुश्किलो के पहाड़ तो आएगे पर,
कठिन चढ़ाई चढ़ना हमको ।
जीवन में कुछ करना हमको ,
आगे-आगे बढ़ना हमको ।।
धरती चल रही , तारे चल रहे ,
चांद रात भर चल रहा है,
प्रातः काल नभ में किरणो संग,
सुर्य भी रोज निकल रहा हैं ।।
त्याग निस्तबद्धता, चलना हमको,जीतना हमको ।
निरंतर कल-कल बहना हमको ,
नदी भी यही सिखाए हमको ।।
जीवन में कुछ करना हमको ,
आगे-आगे बढ़ना हमको ।।
No comments:
Post a Comment