ads

Friday, October 19, 2018

विजयदशमी

                    विजयदशमी-एक सीख

रावण का करना वध, सत्य की विजय को मानना ।
बड़ो का कर आदर , राम को अपने अंदर खोजना ।
प्रेरणा पुरूषोत्तम से लेकर, अच्छे कर्मो की ठानना ।।
ईर्ष्या,द्वेष,भ्रष्टाचार, दुसरो का बुरा करना ।
आत्मचिंतन कर, इन बुराईयाे को अपने से निकालना ।।
राम-लक्ष्मण की तरह , भाईयो में स्नेह रखना ।
हनुमान की तरह , वक्त आने पर कुछ भी कर गुजरना ।।
विभिषण की तरह , सत्य को पहचानना ।
वानरो की तरह , सत्य का साथ देना ।।
विपरीत परिस्थतियो में अपने आप को संभालना ।
जीवन में अनेक बाधाओ का कर सामना ।
सत्य के साथ आगे बड़ते जाना ।
असत्य पर सत्य की पताखा फैराना ।।
राम के आदर्शो को हमें है अपनाना ।
सदैव सत्य के मार्ग पर चलते जाना ।
विजयादशमी का त्यौहार यही चाहता है सीखाना ।।


               

No comments:

Post a Comment