ads

Sunday, March 3, 2019

समय


समय, एक पुकार है ,
कुछ नया करने की हुँकार हैं ।
समय, निस्तब्द्ध्ता त्यागने का संदेश है ।
लक्ष्य प्राप्ति में लग जाने का संकेत है ।

समय, अविरल ज्ञान है ।
इसमें छिपा सर्व विज्ञान है ।
व्याकुल पथिक का पथ है ।
भुत ,भविष्य से सजा रथ है ।

समय, असफलता की व्यथा हैं।
सफलता के मार्ग की कथा हैं ।
समय निश्लता का प्रतिक हैं ‌।
समय संग लक्ष्य सटीक हैं ।


No comments:

Post a Comment