नव वर्ष का मधुर आगमन ।
स्वागत करने उत्साहित मन ।।
नए लक्ष्य है , है कुछ सपने ।
पुर्ण करने का करना जतन ।।
भुल बीती बातो को उन ।
जिसने दुखाया तेरा मन ।।
नया समय,भविष्य नया लिखने ।
सही निर्णय संग बड़ा कदम ।।
स्वागत करने उत्साहित मन ।।
नए लक्ष्य है , है कुछ सपने ।
पुर्ण करने का करना जतन ।।
भुल बीती बातो को उन ।
जिसने दुखाया तेरा मन ।।
नया समय,भविष्य नया लिखने ।
सही निर्णय संग बड़ा कदम ।।
No comments:
Post a Comment