ads

Saturday, November 24, 2018

“मतदान ”


  -कृष्ण गोपाल प्रजापति

उठो जागो मतदान करो,
है यही समय की पुकार ।
पाँच वर्ष में आता है ,
एेसा मौका एक बार ।।
पोलिंग बूथ पर जाना आपको ,
E.V.M का बटन दबाना है ।
लोकतंत्र का पर्व है यह,
इस पर्व को सफल बनाना है ।।

लोकतंत्र ने दिया आपको ,
निर्णय लेने का उपहार ।
परिचय जागरुक नागरिक का है,
मतदान है अधिकार ।।
यह , वह है जहाँ चाह ,
किसी के बहकावे में न आना है ।
मत है आपका बहुत कीमती ,
स्वयं का निर्णय अपनाना है।

करो जागरूक लोगो को ,
मतदान करें इस बार ।
जागरुक मतदाता का देना है ,
परिचय अबकी बार ।।
देना है योगदान आपको ,
उन्नत राष्ट्र बनाना है ।
शत प्रतिशत करना मतदान है ,
लोकतंत्र को मजबूत बनाना है ।।

उठो जागो मतदान करो,
है यही समय की पुकार ।
पाँच वर्ष में आता है ,
एेसा मौका एक बार ।।